कोटरोपी में मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग बहाल, अभी छोटे और हल्के भारी वाहन ही जा सकेंगे

जोगिन्दरनगर।। कोटरोपी में क्षतिग्रस्त मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग 12 दिन के बाद बहाल हो गया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण(NHAI) ने कोटरोपी में अस्थायी तौर पर मार्ग को बहाल कर छोटे वाहनों और हल्के बड़े वाहनों की आवाजाही शुरू दी है।

फ़ोटो दिव्य हिमाचल से साभार

दिव्य हिमाचल के सौजन्य से खबर है कि मार्ग छोटे वाहनों, और पाँच टन तक के भारी वाहनों के लिए खोल दिया गया है, जिनमें 42 सीटर बस, छोटे और कम वजन वाले ट्रक आदि शामिल हैं।

ग़ौरतलब है कि मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग कोटरोपी में भारी भूस्खलन के कारण बंद हो गया था। सड़क का एक बड़ा हिस्सा पूरी तरह से ग़ायब हो गया था और सड़क में बहुत बड़े-२ गढे पड़ गए थे जिनके कारण बड़े और छोटे, सभी तरह के वाहनों के लिए मार्ग पूरी तरह बंद हो गया था।

इससे पहले आज ही NHAI के हवाले से खबर आई थी जिसमें प्राधिकरण ने इस उच्च मार्ग को पूरी तरह बहाल करने के लिए 3 दिन का समय माँगा था ताकि जोखिम कम से कम हो। लेकिन भारी प्रशासनिक और आम जनता के दबाव के चलते भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने आज ही इस उच्च मार्ग को बहाल कर दिया है।

पढ़ें: तीन दिन बाद खुलेगा मंडी-पठानकोट NH, NHAI ने मांगा समय, कहा- नहीं ले सकते जोखिम