फोरलेन अपडेट – काँगड़ा के कोटला और त्रिलोकपुर में बनेंगी 2 डबललेन सुरंगें व 170 मीटर ब्रिज

फोरलेन अपडेट, जोगिन्दर नगर।।पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर (नूरपुर और शाहपुर के बीच) भेडख़ड्ड से लेकर सिंहुणी तक बन रहे फोरलेन सडक़ पैकेज 1B का निर्माण कार्य तेज गति से चल हुआ है। भेडख़ड्ड से लेकर सिंहुणी तक लगभग 9 किलोमीटर लंबे इस सडक़ पर लगभग 520 करोड़ रुपए खर्च होंगे और इसमें दो ट्वीन टनल बनेगी जिनका निर्माण कार्य शुरू हो चुका है।

भेडख़ड्ड से लेकर पहली टनल तक निर्माण कार्य कर कंपनी ने साथ लगती पहाड़ी को काट कर इसे समतल बना दिया है। इसके तहत दो ट्वीन टनल बनेगी इसमें पहली टनल कोटला बाजार से पहले बनेगी और दूसरी त्रिलोकपुर के पास। पहली टनल 700 मीटर लंबी होगी। यह ट्वीन टनल होगी, जिसमें जाने व आने के लिए अलग-अलग डबल लेन होंगी।

इसमें T1 टनल में एक टनल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है, जबकि दूसरी का भी जल्द शुरू होगा और इसे लगभग एक वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य रखा है। इस टनल के निर्माण में एनएटीएम तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है, जो कि टनल बनाने का काफी सुरक्षित तरीका है।

नौ किलोमीटर फोरलेन पर 520 करोड़ होंगे खर्च, कोटला में 170 मीटर लंबा डबल लेन पुल

कोटला बाजार में नहीं सताएगा ट्रैफिक

पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग नंबर 154 पर नूरपुर और शाहपुर के बीच कोटला बाजार आता है और यहां बाजार में सडक़ तंग होने से अकसर ट्रैफिक जाम लग जाता है। अब फोरलेन का निर्माण होने से यह सडक़ बाइपास से होकर गुजरेगा, जिससे कोटला बाजार पूरी तरह बच जाएगा और घर व दुकानें आदि प्रभावित नहीं होंगे।

इस सडक़ मार्ग में लगभग 7400 पेड़ कटेंगे और पेड़ कटाई का लगभग 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। इस सडक़ निर्माण का लगभग पांच से दस फीसदी कार्य पूरा हो चुका है, जबकि शेष कार्य को निर्धारित समय मे पूरा करने का लक्ष्य रखा है।

समय पर काम पूरा करने का लक्ष्य

फोरलेन का निर्माण कर रही कंपनी के जीएम राजेश कुमार नैयर ने बताया कि इस फोरलेन का निर्माण कार्य तेज गति से चला है और इसमें दो ट्वीन टनल बनेगी , जिनका निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। इस बारे में एनएचएआई के उपप्रबंधक अंतरिक्ष ठाकुर ने बताया कि भेडख़ड्ड से सिंहुणी तक बनने वाले फोरलेन सडक़ का निर्माण कार्य प्लान के मुताबिक चला है और इसे निर्धारित समय मे पूरा किया जाएगा।

2.83 किलोमीटर लंबा बाइपास

फोरलेन सडक़ निर्माण में एक बाइपास बनेगा, जो कि 2.83 किलोमीटर लंबा होगा। इसमें एक मेजर ब्रिज व पांच माइनर ब्रिज बनेंगे। इसमें दो टनल बनेगी और एक बीयूपी (व्हीकल अंडर पास) बनेगा। इसके अलावा तीन बस शेल्टर्स, एक रेस्क्यू पोस्ट, 55 क्लबट्र्स व तीन जंक्शन्स आदि बनेंगे।

आगे पढ़ें:

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।