इस संध्या में कलाकारों ने पहाड़ी, पंजाबी व फिल्मी गानों से माहौल को संगीतमय बनाया। संध्या की शुरुआत प्रसिद्ध शहनाई वादक सूरजमणि के शहनाई वादन से हुई। संध्या में स्टार कलाकार सोनिया शर्मा ने जुगनी, कजरा मुहब्बत वाला, मस्ती भरी रात है व रेशम का रूमाल गाकर लोगों का मनोरंजन किया।
इससे पूर्व हेमंत शर्मा ने आईए जनाब, होबे लाली हो, तेरा मेरा प्यार कमली, बोतला फूटी व म्हारा गांव म्हारा देश आदि पहाड़ी नाटियां गाकर लोगों को झूमने को मजबूर कर दिया । कुमार साहिल ने चन्ना मेरे, बुल्लेया, गुड्डी वांगू अज मेनू सजना आदि गीतों से माहौल को संगीतमय बनाया। इससे पूर्व स्थानीय कलाकारों सतपाल, सोनाली, अनिल कुमार, अभय,प्रवीण, बीरी सिंह, रवि कुमार,शगुन शर्मा, राज कुमार, रजनी ठाकुर, अनिल सुकोश, सुभाष ठाकुर, विकास शर्मा, सुरेंद्र पाल व संजीव सुकोश व शालू आदि ने भी पहाड़ी, पंजाबी व फिल्मी गीत गाकर लोगों का खूब मनोरंजन किया।
मुख्यमंत्री के ओएसडी अमित पाल ने इस संध्या में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने द्वीप प्रजवल्लित कर संध्या का शुभारम्भ किया। मेला समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम जोगिंदरनगर राहुल चौहान ने उन्हें स्मृति चिन्ह व शाल एवं टोपी भेंट कर सम्मानित किया।