कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन की भुवाणा टनल के दोनों छोर मिले

कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन की 740 मीटर लंबी पांचवी टनल भुवाणा के दोनों छोर गुरुवार को मिल गए। इस अवसर पर टनल निर्माण कर रही भारत कंस्ट्रक्शन लिमिटेड द्वारा भव्य आयोजन करते हुए जश्न मनाया गया। इस अवसर एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वरुण चारी सहित गावर कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

भुवाणा टनल

एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वरुण चारी द्वारा टनल का रीबन काटकर टनल का शुभारंभ किया गया और निर्माण कंपनी भारत कंस्ट्रक्शन सहित सभी कामगारों को बधाई दी। 740 मीटर लंबी भुवाणा टनल के दोनों तरफ के हिस्से मिलने के बाद अब आने वाले कुछ महीनों के बाद फोरलेन सडक़ डैहर से लेकर पुंघ सुंदरनगर तक यातायात के लिए उपलब्ध होने वाली है।

गौरतलब रहे कि वर्ष 2014 में शुरू हुए कीरतपुर-नेरचौक के द्वितीय फेज का कार्य कुछ समय बाद निर्माण कंपनी द्वारा अधूरा छोडक़र चली गई थी, जिसके बाद अब 2000 करोड़ का नया टेंडर हरियाणा की गावर कंपनी को हुआ था और निर्माण पर कुल 2400 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। भुवाणा टनल का कार्य भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किया जा रहा है।

तय समय पर अब टनल नंबर पांच के दोनों छोर मिलने के बाद सभी अधिकारियों व कामगारों ने जश्न मनाया गया। गावर कंपनी के महाप्रबंधक कर्नल बीएस चौहान ने बताया कि परियोजना की टनल नंबर पांच भवाणा के दोनों छोर मिलने का कार्य गुरुवार को पूरा हो गया है।

इसके अलावा टीहरा टनल का 70 मीटर कार्य शेष है। बाकि टनलों पर भी कार्य प्रगति पर है। जुलाई माह के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

यह भी पढ़ें >>

दिसंबर तक बन जाएगा कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।