जोगिंदर नगर नाम का छोटा और अति-सुन्दर शहर हिमालय पर्वतमाला के उत्तर पश्चिमी छोर पर स्थित है. यह शहर चारों ओर से पहाड़ों से घिरी जोगिंदर नगर घाटी के उत्तर पूर्वी छोर पर स्थित है. जोगिंदर नगर समुद्र तल से 1,010 मीटर (3,314 फुट) की ऊंचाई पर स्थित है
वर्तमान में हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की नौ तहसीलों में से एक जोगिंदर नगर (जोगिन्दर नगर, जोगेन्द्र नगर) को पहले सकराहटी नाम से जाना था। मण्डी के प्रसिद्ध राजा जोगिन्द्रसेन के नाम पर इस नगर का नाम जोगिंदर नगर पड़ा। जोगिंदर नगर एशिया का एक ऐसा शहर है जहाँ तीन पनबिजली गृह हैँ अतः यह शहर विद्युत शहर के नाम से भी जाना जाता है।
सन 1925 में राजा जोगिन्द्रसेन ने अंग्रेज ईँजीनियर कर्नल बैटी के सहयोग से सकराहटी गाँव के पास पानी से बिजली पैदा करने के लिए विद्युत गृह बनाने की योजना बनाई। कर्नल बैटी ने अपनी टीम के साथ पहाड़ी के दूसरी और स्थित बरोट की ऊहल नदी से कई किलोमीटर दूर जोगिंदर नगर तक पानी लाने के लिए सुरँग बनाई। इस सुरंग में पाईपलाइन बिछा कर पानी शानन लाया गया जहाँ पर बिजली घर बना है. शानन से बरोट तक पहाड़ी के उपर से आवागमन और निर्माण सामग्री और मशीनरी की ढुलाई के लिए ट्राली लाइन का निर्माण किया गया। बाद में शानन के पास विद्युत गृह तैयार किया।
ब्रिटेन से आयातित भारी मशीनेँ लाने के लिए पठानकोट से जोगिंदर नगर के शानन तक संकरी रेलवे लाईन (नैरोगेज लाईन) बिछाई गई। शानन से बरोट तक सामान ले जाने के लिए लोहे के रस्सों की सहायता से चलने वाली ट्रॉली के लिए ट्रॉली मार्ग बनाया गया। बरोट में एक रिज़र्वायर (Reservior) का निर्माण किया गया। 1932 मेँ विद्युत गृह का निर्माण पूरा होने पर जोगिन्द्र नगर को देश और विदेश में लोकप्रियता मिली। यह पानी से बिजली बनाने वाली एक साथ तीन पनबिजली परियोजनाओं वाला एशिया का एक-मात्र शहर है.
जोगिन्द्र नगर के शानन (प्रथम चरण – first stage) में उत्तर भारत की यह एकमात्र परियोजना है जो एक ही समय मेँ पँजाब व दिल्ली को विद्युत प्रदान करता है। शहर की अर्थव्यवस्था को तब और बढ़ावा मिला जब शानन विद्युत गृह के ही पानी से बस्सी मेँ 1970 मेँ विद्युत गृह बना। यह देश की सबसे कम लागत मेँ बनने वाली परियोजना है। 100 मैगावाट की ऊहल चरण तृतीय का निर्माण कार्य मच्छयाल नामक स्थान मेँ प्रगति पर है। प्रथम विद्युत गृह के निर्माण के तुरँत बाद निर्माण कार्य मेँ लगे हजारोँ मजदूरोँ के पलायन के बाद शहर के व्यवसाय को बड़ा धक्का लगा।
हिमाचल के कुछ चुनिन्दा शहरोँ मेँ जोगिंदर नगर एक है जो वर्तमान में रेलसुविधा से जुड़ा है। यह शहर एक समय उत्तरभारत की सबसे बड़ी आलू उत्पादन की मार्किट थी। उस समय आलू उत्पादन वाली पहाड़ियाँ सड़क से नहीँ जुड़ी थी।मण्डी कूल्लू व लाहुल स्पीति के दूर दराज क्षेत्रोँ से लगभग 2000 खच्चरोँ के द्वारा आलू यहाँ लाया जाता था जिसे रेलयातायात से आगे पश्चिम बँगाल भेजा जाता था।
वर्तमान में लगभग 5000 की जनसँख्या वाले जोगिन्द्र नगर में नगर पंचायत, सब-डिविजन मजिस्ट्रेट, पुलिस थाना, पेट्रोल पंप, सरकारी स्नातक व परा-स्नातक डिग्री कॉलेज, आयुर्वेदिक शोध संस्थान, तकनीकी संस्थान(ITI), सरकारी अस्पताल, राजस्व ट्रेनिंग संस्थान, बहुत सारे सरकारी व प्राइवेट उच्च माध्यमिक स्कूल हैं. यहाँ रहने और खाने पीने के लिए बहुत सारे अच्छे व सस्ते होटल हैं, जिनमें होटल सिटी-हार्ट एक है. कई सारे रेस्टोरेन्ट व जलपान गृह हैं जहाँ पर लगभग हर तरह के भारतीय, तिब्तियन व चाइनीज़ व्यंजन उपलब्ध हैं.
[ShareNewsAsk]