माता चतुर्भुजा मंदिर: सबकी मनोकामना पूर्ण करती है माँ चतुर्भुजा

जोगिन्दरनगर : माँ चतुर्भुजा का मंदिर जोगिन्दर नगर से लगभग 25 किमी की दूरी पर स्थित बसाही धार की सुन्दर पहाड़ी में स्थित है। यह मंदिर समुन्द्र तल से 4830 फीट की ऊँचाई पर स्थित है। माना जाता है कि माता चतुर्भुजा का यह मंदिर पांडवों ने बनाया था।

माँ चतुर्भुजा मंदिर बसाहीधार

पूरा साल लोग दूर -दूर से माँ का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए यहाँ आते हैं। नवरात्रों में यहाँ भक्तों की खूब भीड़ लगती है। रात्रि जागरण द्वारा माँ की महिमा का गुणगान भी किया जाता है तथा भंडारे का भी आयोजन होता है।

पांडवों ने बनाया था यह मंदिर

कहा जाता है कि माँ का यह मंदिर पांडवों ने बनाया था. यहाँ माँ चतुर्भुजा दुर्गा माँ के नौ रूपों में से चतुर्भुज रूप में वास करती हैं. यहाँ 100 फीट ऊंचा टीवी टावर भी स्थित है.

पढ़ें: माँ चामुण्डा मंदिर :यहाँ गिरे थे माँ सती के चरण

DSCF6767

पढ़ें: माता सिमसा मंदिर – संतान देने वाली शिशु-दात्री शारदा माता

DSCF6770

ब्यास नदी का दिखता है सुंदर नजारा

मंदिर परिसर से आस पास की सुंदरता देखते ही बनती है. मंदिर के एक तरफ बिल्कुल नीचे ब्यास नदी का सुन्दर नज़ारा देखने को मिलता है. जोगिन्दरनगर से हर समय यहाँ के लिए बस सुविधा मौजूद रहती है.

माँ की महिमा का होता है गुणगान

नवरात्रों में यहाँ खूब रौनक रहती है. भक्तों की भारी भीड़ होती है. इसके साथ -साथ भंडारों का भी आयोजन किया जाता है. भक्तजन दूर- दूर से यहाँ माथा टेकने आते हैं तथा अपने आपको धन्य मानते हैं.

बस और टैक्सी सेवा होती है उपलब्ध

बस के अलावा जोगिन्दरनगर से मंदिर के लिए टैक्सी की सुविधा भी मिल जाती है. चंडीगढ़ से मंदिर की दूरी मात्र 296 तथा दिल्ली से 541 किलोमीटर है.

मंदिरों से सम्बंधित सभी ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।