आखिरकार प्रशासन ने कोटरोपी पहाड़ के संवेदनशील दायरे की सड़क के दोनों छोर पर पुलिस के जवान तैनात कर दिए हैं। यदि पहाड़ फिर से दरकता है तो सड़क पर यातयात और पैदल आवाजाही को रोक दिया जाएगा।
पुलिस मुख्यालय ने कोटरोपी त्रासदी के बाद सबक लेते हुए प्रदेश के एनएच के संवेदनशील प्वाइंटस पर इस तरह की व्यवस्था करने के निर्देश जारी किये हैं।
निर्देश के अनुसार प्रदेश के नेशनल हाइवेज पर दरक रहे पहाड़ों की निगरानी अब पुलिस के जवान करेंगे। रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक एनएच पर अति संवेदनशील जगहों पर दोनों ओर दो पुलिस जवान डयूटी देंगे। रात के समय जवान सीटी बजाकर और परस्पर तालमेल से यातायात को नियंत्रित करेंगे।
यानि कोटरोपी के की संवेदनशील पहाड़ी के दोनों ओर अब पुलिस के चार जवान तैनात होंगे।
इसके अलावा मनाली-चंडीगढ़ एनएच 21 पर दवाडा के समीप और मंडी-पठानकोट एनएच 154 पर कोटरोपी के समीप जवानों की तैनाती की गई है।
एनएच 154 पर अभी तक यातायात बहाल नहीं किया गया है। यहां पर जियोलॉजीकल सर्वे की टीम की सलाह के बाद ही यातायात बहाल किया जाएगा।