हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 434 नए केस

हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को कोविड के 434 मामले आए, जबकि दो लोगों की मौत हुई। वहीं, 3221 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। कोरोना संक्रमित सैंपल में चंबा में 24 वर्षीय व 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। इसके अलावा शुक्रवार को कोविड के नए मामलों में बिलासपुर में सात, चंबा में 74, हमीरपुर में 28, कांगड़ा में 92, किन्नौर में सात, कुल्लू में 38, लाहौल स्पीति में चार, मंडी में 56, शिमला में 66, सिरमौर में 29, सोलन 27, ऊना में छह मामले सामने आए हैं। प्रदेश में एक्टिव केस 2043 है। इसके साथ अभी तक संक्रमण के दो लाख 83 हजार 163 मरीज ठीक भी हो गए हैं।

2043 मामले एक्टिव

जिलावार एक्टिव केस की संख्या भी बढऩे लगी है। इसमे बिलासपुर में 79, चंबा 408, हमीरपुर 116, कांगड़ा 481, किन्नौर में 42, कुल्लू में 132, लाहुल स्पीति में 18, मंडी में 204, शिमला में 265, सिरमौर 142, सोलन में 106 और ऊना में 50 एक्टिव केस हैं।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।