web-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academy

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण मिशन बारे बल्ह पंचायत में हुई बैठक

जोगिन्दरनगर : वीरवार को जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत बल्ह ग्राम पंचायत में सरकार  के दिशा निर्देशानुसार स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 मिशन को सफल बनाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में पंचायत के प्रधान सतीश कुमार , उप प्रधान रमेश चंद, समस्त वार्ड सदस्य, आंगनबाड़ी/आशा कार्यकर्ता और सचिव रमेश सकलानी मौजूद थे.

इस बैठक में बहुमूल्य सुझाव दिए गये तथा स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 मिशन को सफल बनाने के लिए लोगों को जागरूक करने बारे विचार विमर्श किया गया.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।