1 घंटे 48 मिनट तक बना रहेगा चन्द्र ग्रहण

आज साल का दूसरा चंद्र ग्रहण पड़ रहा है. ग्रहण रात 11.54 से शुरू होकर अगले दिन 28 जुलाई सुबह 3.49 तक रहेगा, यानी यह पूर्ण चंद्र ग्रहण 1 घंटे 48 मिनट तक बना रहेगा. गुरु पूर्णिमा के दिन चंद्रग्रहण पड़ रहा है. यह एक दिव्य संयोग माना जा रहा है.

16 साल पहले बना था ऐसा संयोग

यूट्यूब पर आप Lunar Eclipse 2018 Live Streaming देख सकते हैं.इससे पूर्व 16 साल पहले वर्ष 2000 में ऐसा संयोग बना था. इस बार चंद्र ग्रहण के दौरान चंद्रमा पृथ्वी के बिल्कुल केंद्र से उत्तर से होकर गुजरेगा. ये स्थिति 1 घंटे 2 मिनट की होगी, इसी कारण इस बार ग्रहण लंबा होगा. आप इंटरनेट के जरिए Lunar Eclipse 2018 का लाइव स्ट्रीम भी देख सकते हैं. प्रदूषण के कारण कुछ मैट्रो शहरों में ग्रहण को देख पाना आसान नहीं होगा. मॉनसून सीज़न होने के कारण संभव है कि चंदग्रहण बादलों को छुपा हुआ नज़र आए. ऐसे में आप ऑनलाइन चंद्र ग्रहण देख सकते हैं.

देखें चन्द्र ग्रहण लाइव

 यूट्यूब पर आप चंद्र ग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. हर कोई सदी के सबसे लंबे चंद्र ग्रहण को देखने के लिए काफी उत्साहित है. मॉनसून के कारण शायद आपको चंद्र ग्रहण नजर न आए. ऐसे में आप यूट्यूब पर आराम से देख सकते हैं. लाइव स्ट्रीमिंग रात 11:30 बजे शुरू हो जाएगी. ग्रहण रात 11.54 से शुरू हो जाएगा. पूर्ण चंद्र ग्रहण 1 बजे होगा.

चन्द्र ग्रहण का समय

ग्रहण का स्पर्श कालः रात को 11 बजकर 54 मिनट
खग्रास आरंभः मध्यरात्री 12 बजे
ग्रहण मध्यः देर रात 1 बजकर 52 मिनट
खग्रास समाप्तः देर रात 2 बजकर 43 मिनट
ग्रहण मोक्षः देर रात 3 बजकर 49 मिनट
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।