जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत शुक्रवार सुबह हुई भारी बारिश से जीवन अस्त व्यस्त हो गया. सुबह जैसे ही स्कूल का समय था एकदम भारी बारिश शुरू हो गई. कई बच्चे भीगते हुए स्कूल पहुंचे. छाते होने के बाद भी बारिश के आगे किसी की एक न चली.
स्कूली बच्चों को हुई मुश्किल
बार -बार भारी बारिश के कारण स्कूल और दफ्तर जाने वालों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. वहीं स्कूलों में बच्चों की आज संख्या कम रही. वहीं क्षेत्र की रणा खड्ड का भी रौद्र रूप देखने को मिला.
सड़कें बनी नाला
भारी बारिश के चलते क्षेत्र की कई सड़कों ने नालों का रूप धारण कर लिया था. कई कच्ची सड़कों में गड्ढे पड़ गये हैं. वहीँ कई जगह भूस्खलन होने से सड़कें प्रभावित भी हुई हैं.
बलोहल खड्ड का दिखा रौद्र रूप
टिकरू में स्थित बलोहल खड्ड के किनारे लोगों की जमीन के ऊपर से पानी बहने लगा. वहीँ बलोहल खड्ड में बना पैदल पुल भी भारी बारिश के कारण बहने से बाल -बाल बचा. करीब आधा घंटा तक पानी पुल के ऊपर से गुजरता रहा. अगर बरसात थोड़ी देर के लिए न थमती तो पुल का बचना मुशकिल था.