जगैहड़ा और बनौण महिला मंडल को मिले 2 लाख

जोगिन्दरनगर : उपमंडल के तहत मंगलवार को जोगिन्दरनगर के विधायक एवं पूर्व मंत्री ठाकुर गुलाब सिंह रथ यात्रा कार्यक्रम के तहत बल्ह पंचायत के लोगों से मिले. इसी क्रम में बल्ह गाँव, जोल गाँव और बनौण के तहत बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की बैठक ली. उन्होंनें मोदी सरकार की उपलब्धियों की विस्तार से चर्चा की. उन्होंनें कहा कि मोदी ने यूपीए सर्कार की तुलना में पिछले 3 वर्षों में बेहतरीन कार्य किये हैं. उन्होंनें कहा कि वीरभद्र सिंह अपने कार्य में नाकाम रहे हैं.

 

गुड़िया प्रकरण का हवाला देते हुए गुलाब सिंह ने कहा कि सरकार ने इस प्रकरण में दोषियों को बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. आज सड़कें बदहाल हैं तथा प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है. ठाकुर गुलाब सिंह ने महिला मंडल जगैहड़ा तथा बनौण को 1-1 लाख की राशि देने की घोषणा की. इस अवसर पर भाजपा पार्टी के जिला मंडी के विस्तारक डाक्टर सतीश कुमार शर्मा, बल्ह बूथ के अध्यक्ष तथा प्रधान सतीश कुमार ग्रामीण केंद्र के अध्यक्ष तथा उपप्रधान रमेश चंद , वार्ड सदस्या गायत्री देवी, जगैहड़ा महिला मंडल की प्रधान आरती शर्मा, बनौण बूथ के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह, बूथ पालक रूप चंद तथा अन्य लोग उपस्थित थे.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।