बनौण में हुआ कृषि शिविर का आयोजन

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल में बल्ह पंचायत के तहत मुहाल बनौण में शुक्रवार को एक दिवसीय कृषि शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि प्रसार अधिकारी सतीश शर्मा ने की. इस शिविर में किसानों को बीज उपचार तथा फसल उपचार बारे जागरूक किया गया. खरपतवार के लिए कीटनाशक का  समय पर छिड़काव करने बारे बताया गया. भिन्डी और बैंगन आदि सब्जियों की बीमारियों बारे भी किसानों को जानकारी दी गई तथा उसके उपचार की विधि भी बताई गई.

इसके अलावा किसानों को उर्वरक का महत्व भी समझाया गया. किसानों को बताया गया कि केंचुआ खाद अपने घरों में खुद तैयार कर सकते हैं जिसके लिए सरकार सहायता करती है. इसके साथ सोलर बाड़ बंदी के बारे बताया गया कि यह बाड़ लगाने से जानवरों के छूते ही हल्का करंट लगेगा तथा समस्या से निजात भी मिलेगी. कार्यक्रम के अंत में किसानों को मास (माह) का बीज भी वितरित किया गया. इस शिविर में 100 किसानों ने भाग लिया. इसके अलावा ग्राम पंचायत बल्ह के उपप्रधान रमेश चंद तथा जगैहड़ा वार्ड की सदस्या गायत्री ठाकुर भी उपस्थित थी.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।