समस्याओं को लेकर सांसद से मिला बल्ह पंचायत का प्रतिनिधिमंडल

जोगिन्दरनगर : रविवार को उपमंडल के तहत बल्ह ग्राम पंचायत का एक प्रतिनिधिमंडल समस्याओं को लेकर सांसद राम स्वरूप से जोगिन्दरनगर विश्राम गृह में मिला.

नया अनुभाग नहीं मंज़ूर

बल्ह पंचायत के प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि हाल ही में चौंतड़ा में आईपीएच का मंडल कार्यालय का उद्घाटन हुआ है तथा बल्ह पंचायत को रोपड़ी अनुभाग उपमंडल चौंतड़ा में शामिल किया जा रहा है जोकि बल्ह पंचायत के साथ अन्याय है.

बरकरार रखा जाए पुराना अनुभाग

पंचायत के लोगों का कहना है कि उन्हें पुराने अनुभाग भराड़ू जोकि उपमंडल जोगिन्दरनगर के तहत आता है तथा बल्ह पंचायत से मात्र 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है तथा कार्य की दृष्टि से भी सुविधाजनक है. जबकि नया अनुभाग रोपड़ी जोकि उपमंडल चौंतड़ा के तहत खोला जाना प्रस्तावित है वह बल्ह पंचायत से लगभग 25 से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

लोगों को होगी असुविधा

प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि अगर बल्ह पंचायत को अगर अनुभाग रोपड़ी में शामिल किया जाता है तो यह स्थान काफी दूर होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. अत: बल्ह पंचायत के प्रतिनिधिमंडल ने सांसद से आईपीएच का अनुभाग भराडू उपमंडल जोगिन्दरनगर के तहत ही बरकरार रखने की गुहार लगाई है.

दोपहर के समय दी जाए बस सुविधा

प्रतिनिधिमंडल ने जोगिन्दरनगर से जोल समोहली वाया बनौण डलाणा बस रूट में दोपहर के समय बस चलाने की अपील की है तथा कहा है कि रविवार के दिन भी बस सुविधा प्रदान की जाए ताकि पंचायत के सैंकड़ों लोगों को आने जाने में सुविधा मिल सके.