28 जुलाई को होगा ग्राम पंचायत बल्ह की ग्राम सभा का आयोजन

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत बल्ह ग्राम पंचायत की ग्राम सभा का आयोजन 28 जुलाई रविवार के दिन बल्ह पंचायत घर में किया जा रहा है जिसमें कई एजेंडों पर चर्चा होगी। ग्राम पंचायत बल्ह के प्रधान,उपप्रधान व समस्त पंचायत सदस्यों ने बल्ह पंचायत की जनता से आग्रह किया है कि 28 जुलाई रविवार के दिन भारी संख्या में उपस्थित हों ताकि निम्न एजेंडों पर चर्चा की जा सके और कोरम पूर्ण होने के पश्चात उन्हें अम्ल में लाया जा सके।

ग्राम पंचायत बल्ह का भवन

ये होंगे बैठक के एजेंडे

  1. बैठक में गत बैठक की कार्यवाही की अभिपुष्टि की जाएगी।
  2. गत त्रैमासिक आय व्यय का अनुमोदन होगा।
  3. विकास कार्यों की प्रगति पर चर्चा की जाएगी तथा उसका अनुमोदन होगा।
  4. परिवार खाता अलग करने बारे चर्चा की जाएगी।
  5. वर्ष 2024-25 हेतु अनुमानित बजट का अनुमोदन होगा।
  6. अंकेक्षण/निरीक्षण पत्रों में उठाई गई आपतियों के समाधान व वसूली बारे चर्चा होगी व कार्यवाही की जाएगी।
  7. डायरिया अभियान बारे
  8. अडल्ट बीसीजी वक्सिनेसन बारे
  9. बच्चों का टीकाकरण बारे
  10. आपदा प्रबंधन के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक करने बारे
  11. पेयजल स्त्रोतों की साफ़ सफाई व पानी की जांच बारे चर्चा की जाएगी।
  12. एमएमएवी की प्रतीक्षा सूची में संशोधन करके तैयार करने बारे।
  13. ओडीएफ + मॉडल गाँव घोषित करने बारे प्रस्ताव व वीडियो क्लिप तैयार करने बारे
  14. ग्राम सभा में बीपीएल परिवारों की समीक्षा करने बारे
  15. अन्य मुद्दे धरा 5 (क) के अंतर्गत परिचालित किए जाएँगे।

सभी एजेंडे कोरम पूर्ण होने के उपरांत अम्ल में लाए जाएँगे।

 

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।