कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन के लिए स्वारघाट के कैंची मोड़ से सुंदरनगर के भवाणा तक बन रहीं पांच टनलों के समानांतर पांच और टनलों का निर्माण होगा। यह सुरंगें टू लेन की होंगी। इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सलाहकार नियुक्त करेगा। इसके बाद समानांतर टनलों की डीपीआर तैयार की जाएगी।
कैंची मोड़ से भवाणा तक मौजूदा पांच टनलों में से दो की खुदाई पूरी हो चुकी है। तीन टनलों का निर्माण जारी है। टनल नंबर एक कैंचीमोड़ में है। इसकी लंबाई 1800 मीटर है। इसके दोनों छोर मिल चुके हैं। टनल नंबर दो बागछाल में हैं। इसकी लंबाई 465 मीटर है। इसका 72 मीटर का निर्माण कार्य शेष है।
टनल नंबर तीन तुन्नू में है। इसकी लंबाई 550 मीटर है। इसे भी पूरा किया जा चुका है। टनल नंबर चार टीहरा में है, जिसकी लंबाई 1265 मीटर है। इसका 230 मीटर का निर्माण बाकी है। टनल नंबर पांच भवाणा सुंदरनगर में है। इसकी लंबाई 740 मीटर है। इसका 86 मीटर का कार्य शेष है।
निर्माण कार्य कर रही कंपनी ने इन सभी टनलों को जुलाई तक पूरा करने का समय निर्धारित किया है। सभी टनलों की कुल लंबाई करीब पांच किलोमीटर होगी। इन्हीं की तर्ज पर समानांतर टनलें बनेंगी, जो आवागमन को सुगम करेंगी।