प्रदेश में खुलेंगे पांच नए डिग्री कालेज, कैबिनेट ने दी मंजूरी

कैबिनेट ने गुरुवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की घोषणाओं पर मुहर लगा दी। हिमाचल की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने पर हो रही रैलियों के दौरान ये घोषणाएं की गई थीं। कैबिनेट बैठक में सोलन जिला के चंडी में, कांगड़ा के चढिय़ार, शिमला के जलोग, हमीरपुर के लंबलू और कांगड़ा के कोटला में नए डिग्री कालेज खोलने को स्वीकृति प्रदान की।

बैठक में इन नए डिग्री कालेजों के सुचारू संचालन के लिए प्रत्येक कॉलेज में 16 पद सृजित कर भरने तथा कालेज में बुनियादी ढांचा निर्मित करने के लिए प्रत्येक कालेज को पांच करोड़ रुपए का प्रावधान प्रदान करने को भी स्वीकृति प्रदान की गई। ये घोषणाएं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की थीं।

बैठक में सोलन जिला के 50 बिस्तर की क्षमता वाले नागरिक अस्पताल धर्मपुर में चिकित्सकों के तीन पद, पैरा मेडिकल स्टाफ के दो पद और नर्सों के छह पद सृजित करने का भी निर्णय लिया गया।

बैठक में मण्डी जिला की धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के टोरखोला में नया आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने तथा आवश्यक पदों के सृजन का निर्णय लिया गया।

बैठक में मंडी के धर्मपुर क्षेत्र के पपलोग और ग्राम पंचायत टीहरा के सकोह में नए आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने तथा विभिन्न श्रेणियों के छह पद सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया।

बैठक में कांगड़ा के नागरिक अस्पताल जवाली की क्षमता 50 से बढ़ाकर 100 बिस्तर के अस्पताल के रूप में स्तरोन्नत करने और आवश्यक पदों को भरने का भी निर्णय लिया गया।

इसी प्रकार मंडी के नागरिक अस्पताल गोहर को भी 50 बिस्तरों से स्तरोन्नत कर 100 बिस्तरों वाले अस्पताल के साथ-साथ आवश्यक पदों के सृजन और भरने को भी मंजूरी दी गई। मंडी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने का भी निर्णय लिया गया।

बैठक में मंडी के गांव फीहड़, गांव चौकी और छेज में आवश्यक पदों के सृजन एवं भरने के साथ स्वास्थ्य उपकेंद्र खोलने को भी स्वीकृति प्रदान की गई। मंत्रिमंडल ने मंडी के गांव स्योह में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को 30 बिस्तरों वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया।

मंडी की निहरी तहसील के गांव पौड़ाकोठी में आवश्यक पदों के सृजन एवं भरने के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने को मंजूरी दी गई। मंत्रिमंडल ने सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत छातर के गांव छातर में नया स्वास्थ्य उपकेंद्र खोलने का निर्णय लिया।

संधोल तहसील के कुज्जाबल्ह में विभिन्न श्रेणियों के 26 पदों के सृजन एवं भरने के साथ-साथ नया औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने को भी स्वीकृति प्रदान की गई। शिमला के पीरन स्थित पशु औषधालय को विभिन्न श्रेणियों के तीन पदों के सृजन एवं भरने के साथ पशु चिकित्सालय में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया।

बैठक में कुसुम्पटी के नाला गांव में आवश्यक पदों के सृजन और भरने के साथ नया पशु औषधालय खोलने का भी निर्णय लिया गया। मंडी किे विकास खंड बालीचौकी में कृषि विषय वाद विशेषज्ञ का कार्यालय खोलने और विभिन्न श्रेणियों के छह पदों के सृजन एवं भरने को भी स्वीकृति प्रदान की। मंत्रिमंडल ने मंडी के धर्मपुर में अग्निशमन उपकेंद्र खोलने को स्वीकृति प्रदान की।

कांगड़ा में जलशक्ति विभाग का नया मंडल

मंत्रिमंडल ने कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में जलशक्ति विभाग का नया मंडल खोलने और आवश्यक पदों को सृजित कर भरने को अपनी स्वीकृति प्रदान की। बैठक में ऊना जिले के बसाल में कृषि विषय वाद विशेषज्ञ का कार्यालय खोलने और विभिन्न श्रेणियों के छह पदों के सृजन एवं भरने को भी स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में सोलन जिले के दाड़लाघाट में नया खंड विकास कार्यालय खोलने के साथ-साथ आवश्यक पदों के सृजन और भरने का भी निर्णय लिया गया।

ग्रामीण विकास विभाग में रखे जाएंगे ड्राइवर

मंत्रिमंडल की बैठक में ग्रामीण विकास विभाग में दैनिक वेतन भोगी आधार पर चालकों के पांच पदों को भरने का भी निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल ने सिरमौर जिले के ददाहू में आवश्यक पदों के सृजन एवं भरने के साथ ही नया खण्ड विकास कार्यालय खोलने को भी मंजूरी दी। बैठक में कांगड़ा जिले के पशु चिकित्सा अस्पताल इंदौरा को वेटरिनरी पॉलीक्लीनिक में स्तरोन्नत करने के साथ-साथ आवश्यक पदों के सृजन और भरने का निर्णय लिया गया।

नया प्रारंभिक शिक्षा खंड कार्यालय बनेगा

कैबिनेट ने बिलासपुर जिला के श्रीनयनादेवी जी में प्रारंभिक शिक्षा खंड कार्यालय स्वारघाट को विभाजित कर नया प्रारंभिक शिक्षा खंड कार्यालय बनाने को भी स्वीकृति प्रदान की। साथ ही मंत्रिमंडल ने जिला कांगड़ा की वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुहना में वाणिज्य कक्षाएं, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गियोरा में विज्ञान कक्षाएं तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धनेटी में विज्ञान और वाणिज्य कक्षाएं आरंभ करने को स्वीकृति प्रदान की।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।