web-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academy

बाबा कुटिया बनौण में रविवार को लगेगा भण्डारा

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल में बल्ह पंचायत के तहत जोगिन्दरनगर से 7 किलोमीटर दूर बनौण गाँव में स्थित बाबा कुटिया बनौण में रविवार को भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है. भण्डारे का आयोजन माँ दुर्गा की मूर्ति की स्थापना के उपलक्ष में किया जा रहा है. माँ की मूर्ति की स्थापना नवरात्रों के समय में की गई थी.

आजकल हर शाम को बाबा कुटिया में भजन कीर्तन का आयोजन हो रहा है जो रविवार तक चलेगा. कुटिया के महात्मा श्री सदानंद गिरी ने सभी भक्तों से आग्रह किया है कि समस्त भक्तजन रविवार को कुटिया में आकर प्रसाद ग्रहण करें.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।