जोगिंदर नगर। अखिल भारतीय प्रवासी हिमाचली संयुक्त मोर्चा द्वारा आयोजित धार्मिक एवं सांस्कृतिक हिमाचली एकता समारोह का आयोजन चंडीगढ़ में 15-16 अक्टूबर 2022 शनिवार /रविवार को हुआ| इस संयुक्त मोर्चा के मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉक्टर अशोक कुमार अत्री जी थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री शारदा ज्योतिष निकेतन के विश्व विख्यात ज्योतिषी व हस्तरेखा विशेषज्ञ कैप्टन डॉक्टर लेखराज शर्मा थे।
इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य हिमाचल प्रदेश से बाहर जो अन्य प्रदेशों में लोग रह रहे हैं उनको अपनी संस्कृति से जोड़कर रखना तथा उत्थान कार्यों में स्वयं को लगाना है धर्म व संस्कृति से ताकि हिमांचली लोग परस्पर जुड़े रहे |
अपनी जमीन व मिट्टी से जुड़ाव व्यक्ति का रहेगा तो अपनी संस्कृति से वधर्म से व्यक्ति जुड़ा रहेगा |कैप्टन डॉक्टर लेखराज शर्मा भी इस समारोह में विशिष्ट अतिथि थे तथा उन्होंने ऐसे समारोह करने की प्रशंसा की, ताकि हमारे हिमाचली लोग अपने संस्कारों और संस्कृति से जुड़े रहे|
ऐसे आयोजनों से परस्पर तालमेल और विचारों का आदान-प्रदान होता रहता है | यह एक अच्छी शुरुआत है ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए ऐसा शर्मा जी ने अपने वक्तव्य मे कहा| पंडित लेखराज शर्मा को “हिम गौरव” सम्मान से सम्मानित किया गया|
इसकी जानकारी श्री शारदा ज्योतिष निकेतन के प्रबंधक डॉ सुरेंद्र शर्मा ने दी|