जोगिन्दरनगर उपमंडल में भी जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है . वहीँ कल 3 सितम्बर को क्षेत्र के मंदिरों में भंडारों का भी आयोजन किया जा रहा है. बाबा कुटिया बनौण में आज शाम को भजन कीर्तन का आयोजन किया जायेगा वहीँ भक्तजन कल भंडारे के रूप में प्रसाद भी ग्रहण करेंगे.
शाम को होगा भजन कीर्तन
जन्माष्टमी के अवसर पर बाबा कुटिया में भजन कीर्तन का आयोजन होता है वहीँ आज शाम को भी कुटिया में श्रीकृष्ण की लीलाओं का बखान भजन कीर्तन द्वारा किया जाएगा.
हर वर्ष होता है आयोजन
इसी क्रम में बल्ह ग्राम पंचायत के मुहाल बनौण में स्थित बाबा कुटिया बनौण में भी कल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है. बाबा कुटिया में भंडारे का आयोजन जन्माष्टमी के अवसर पर हर वर्ष किया जाता है.
भक्तजन करें प्रसाद ग्रहण : सदानंद गिरी
बाबा कुटिया बनौण के महात्मा श्री सदानंद गिरी ने बताया कि समस्त भक्तजन दिनांक 3 सितम्बर को भंडारे में आकर प्रसाद ग्रहण करें. बाबा कुटिया का इतिहास जानने के लिए यहाँ क्लिक करें >>goo.gl/tHKDj5