कलश यात्रा के साथ शुरू हुई श्रीमद्भागवत कथा

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल की बल्ह पंचायत के तहत बनगुफा कुटिया बनौण में कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारम्भ हो गया. इस कथा का आयोजन ब्रह्मलीन महात्मा श्री सदानंद गिरी महाराज की पुण्य तिथि के अवसर पर किया जा रहा है जिसमें कुटिया के महात्मा श्री शिव शंकर गिरी महाराज कथा का श्रवण करेंगे.

सुबह शुरू हुई कलश यात्रा में कई भक्तजनों ने भाग लिया. इस अवसर पर हरिद्वार के निरंजनी अखाड़े से आए महात्मा श्री पंकज गिरी, श्री विष्णु गिरी,श्री बृजेश गिरी,महेश गिरी के अलावा सुरेन्द्र पराशर,भूपेन्द्र सिंह,पंकज कुमार,सुखदेव,सुरेश,रूप चंद आदि कई भक्तजन उपस्थित थे.

बाबा कुटिया में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 3 दिसम्बर से 9 दिसम्बर तक किया जा रहा है. 9 दिसम्बर को ब्रह्मलीन महात्मा श्री सदानंद गिरी जी महाराज की पुण्य तिथि है. इस अवसर पर 9 दिसम्बर को कुटिया में भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा है. कुटिया के महात्मा श्री शिवशंकर गिरी जी महाराज ने समस्त भक्तों से आग्रह किया है कि सभी भक्तजन कथा का श्रवण करने हेतु कुटिया में आएं व अपने को धन्य करें.

शनिवार शाम को कुटिया के महात्मा श्री शिव शंकर गिरी जी महाराज ने कथा का शुभारम्भ श्रीमद भागवत के महातम्य से किया. महात्मा जी ने भक्तों को श्रीमद्भागवत का महात्मय समझाया. वहीँ रविवार से श्रीमद्भागवत कथा प्रवचन की शुरुआत दोपहर बाद 1 बजे से शाम 4 बजे तक होगी