कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ बाबा कुटिया में भागवत

जोगिन्दरनगर : उपमंडल की बल्ह पंचायत के तहत जगैहड़ा गाँव में स्थित बनगुफा बनौण में श्रीमदभागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन दिनांक 11 जून शनिवार से 17 जून 2017 तक किया जा रहा है. इसमें कथा के वाचक सुप्रसिद्ध आचार्य जितेन्द्र शर्मा सुन्दरनगर चौकी कमांद वाले . कुटिया के महात्मा श्री सदानन्द गिरी ने बताया कि सभी भक्तजन कथा का श्रवण कर आध्यत्मिक लाभ प्राप्त करें तथा भगवान की भक्ति पाकर अपने जीवन को धन्य करें.

उन्होंनें बताया कि कार्यक्रम के तहत कलश यात्रा 11 जून रविवार को प्रातः 8:30 बजे बाबा कुटिया से शुरू हुई  तथा 10:30 बजे कलश स्थापना की गई . यह कलश यात्रा डलाणा में स्थित बाबड़ी से पानी लेकर कुटिया में समाप्त हुई . भजन का समय प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से सांय 4 बजे तक होगा. प्रीति भोज सांय 4:15 पर होगा. इसके अलावा आरती,सांस्कृतिक संध्या, भजन कीर्तन प्रतिदिन सांय 7 बजे होगा. शनिवार 17 जून को दोपहर 1 बजे पूर्णाहुति डाली जाएगी तथा दोपहर 1:30 बजे से भण्डारे का आयोजन किया जायेगा.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।