जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल की बल्ह पंचायत में स्थित बाबा कुटिया बनौण में रविवार को भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया.

इस भंडारे का आयोजन हर वर्ष जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष में किया जाता है. इस अवसर पर भक्तों ने महात्मा महेश गिरी जी का आशीर्वाद लिया.
गौर हो कि अब बाबा कुटिया के लिए टिकरू- मच्छयाल सड़क मार्ग में प्राथमिक पाठशाला बनौण से कुटिया के लिए पक्का सड़क मार्ग बना है.
बाबा कुटिया में आने के लिए भक्तों को कोई भी असुविधा न हो इस लिए जगैहड़ा निवासी श्री सुनील शर्मा द्वारा कुटिया सड़क मार्ग दर्शाने के लिए स्कूल के पास एक साईन बोर्ड भी लगाया गया है.
वर्तमान में रह रहे श्री महेश गिरी जी भक्तों की समस्या का निवारण करते हैं. भक्त अपनी समस्या का निवारण करने हेतु बाबा कुटिया तक निम्न मार्ग द्वारा पहुँच सकते हैं.अगर कोई भक्त रात्रि विश्राम करना चाहता हो तो सराय की सुविधा भी उपलब्ध है.

प्राथमिक स्कूल बनौण से बाबा कुटिया की दूरी मात्र 500 मीटर है. यह सड़क मार्ग अब आगे के लिए भी थ्रू हो चुका है.
कोई भी भक्त जन अगर बाबा जी की कुटिया में आना चाहता हो तो वह वाया मंडी या काँगड़ा से जोगिन्दरनगर तक सड़क मार्ग से आ सकता है.
- जोगिन्दरनगर से सुबह के समय 8 बजकर 30 मिनट पर एचआरटीसी की बस बल्ह -डलाना नाम से चलती है जो भक्तों को प्राथमिक स्कूल के पास 9 बजे पहुंचा देती है.
- दूसरी बस दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर चलती है जो 1 बजे पहुंचा देती है.
- तीसरी बस शाम 4 बजकर 30 मिनट पर चलती है जो शाम 5 बजे पहुंचा देती है.