जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल की बल्ह पंचायत के तहत मुहाल बनौण में स्थित वन गुफा में रविवार को हर वर्ष भांति इस बार भी भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।

कुटिया में रह रहे महात्मा श्री महेश गिरी जी महाराज ने बताया कि कुटिया में जन्माष्टमी के अवसर पर शनिवार को शाम को भजन संध्या का आयोजन भी किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि रविवार को हर वर्ष की भांति इस बार भी भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। महात्मा जी ने सभी भक्तों से आग्रह किया है कि रविवार को भंडारे में प्रसाद ग्रहण करें।
पढ़ें वनगुफा का इतिहास >>
तंत्र साधना के द्वारा होता है समस्या का हल >>
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को करें।