उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले शिक्षकों को रोटरी क्लब जोगिन्दरनगर करेगा सम्मानित

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले शिक्षकों को रोटरी क्लब जोगिन्दरनगर के द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

रोटरी क्लब जोगिन्दरनगर

इसके लिए उपमंडल के सरकारी स्कूलों में तैनात शिक्षकों की सूची शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों से मांगी गई है।

पांच अक्तूबर को रोटरी अवार्ड से ऐसी विभूतियों को अलंकृत किया जाएगा जिन्होंने सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को पढ़ाई में अब्बल बनाने के साथ-साथ खेलों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रतियोगी परीक्षा की पढ़ाई में भी अनूठी मिसाल पेश की है।

शनिवार को रोटरी क्लब की बैठक में लिए गए ऐसे निर्णयों की जानकारी देते हुए अध्यक्ष डॉ चंद्रभूषण शर्मा ने बताया कि शैक्षणिक संस्थनों में नशे के खिलाफ भी विशेष अभियान चला रहे शिक्षकों को रोटरी अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

इसके लिए उपमंडल के बीस से अधिक सरकारी स्कूलों के प्रबंधकों से पत्राचार शुरू हुआ है। रोटरी के सचिव अधिवक्ता रणजीत चौहान ने बताया कि पूर्व में भी राष्ट्र के निर्माता शिक्षकों को सम्मानित करने के अलावा शैक्षणिक आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने के अलावा स्कूल में कुशल प्रबंधन और नेतृत्व पर भी रोटरी अवार्ड से शिक्षक को नवाजा जा चुका है।

रोटरी की बैठक में मौजूद रोटेरियन अजय ठाकुर, रामलाल वालिया, मेजर ज्ञान चंद बरवाल, शशि सकलानी, सुरेंद्र ठाकुर, पीसी मंहत, सुशील पठानिया ने बताया कि सरकारी स्कूलों में डिजिटल शिक्षा में क्रांति लाने के साथ-साथ शिक्षकों को भी सम्मान दिलाना रोटरी क्लब की प्राथमिकता रही है।