जोगिन्दरनगर : मंडी-पठानकोट नेशनल हाईवे में उरला गाँव के पास शुक्रवार सुबह सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में 3 सैनिक घायल हो गए जिनमें एक सैनिक को गंभीर चोटें आई हैं. घटना का पता चलते ही स्थानीय महिला मंडल सरोहली की महिलाएं और कुछ युवक इस बुरे वक्त में बचाव कार्य में संकटमोचक बन कर आगे आए जिनकी हर तरफ तारीफ़ हो रही है. स्थानीय महिलाओं और युवकों ने सभी घायलों को सड़क मार्ग तक पहुँचाया. सभी घायलों को प्रारम्भिक उपचार के लिए पद्धर सिविल अस्पताल पहुँचाया गया. सभी सैनिक डोगरा रेजिमेंट के जवान हैं.
जानकारी के अनुसार सेना का वाहन शुक्रवार सुबह पंडोह से पठानकोट जा रहा था. उरला से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर घरेहड़ मोड़ के पास एक वाहन को पास देते वक्त सड़क धंसने के कारण करीब 200 मीटर गहरी ढांक में लुढ़क गया. उरला के युवाओं और महिलाओं ने सैनिकों को अस्पताल पहुँचाने में मदद की.
बाद में सूचना मिलने पर पद्धर पुलिस भी मौके पर पहुँच गई थी.पुलिस ने घटना के कारणों की तहकीकात शुरू कर दी है. उधर पद्धर के इन युवक और महिलाओं का इस बचाव कार्य के लिए अन्य सैनिकों ने आभार व्यक्त किया है.