web-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academy

महिलाओं पर हमला करने वाले युवक के खिलाफ की शिकायत

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर नगर परिषद के वार्ड नंबर 6 व 7 में एक सिरफिरे युवक द्वारा महिलाओं पर किए जा रहे हमले से यहां के लोग परेशान हैं। नप के पार्षदों सहित गांव के अन्य 20 लोगों ने एस.डी.एम. की अनुपस्थिति में तहसीलदार शालिनी शर्मा को सौंपे ज्ञापन में इस युवक पर कार्रवाई करने की मांग की है।

अचानक करता है हमला

शिकायत पत्र में गांव के लोगों ने लिखा है कि क ई महीनों से महिलाओं पर युवक द्वारा हमले किए जा रहे हैं। जब भी महिलाएं घास काटने या रोजमर्रा के कार्य के लिए जाती है तो उस समय यह युवक उन पर हमला कर देता है। यही नहीं, इन वार्डों में जो एकल नारियां रह रही हैं, उनके घरों में रात के समय घुसकर उन पर जानलेवा हमला करने की कोशिश कर रहा है।

पुलिस ने नहीं की कार्यवाही

इस बारे महिलाओं द्वारा पुलिस स्टेशन में कई बार शिकायतें दर्ज करवाई गई हैं लेकिन पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। गांव के लोगों ने किसी भी अप्रिय घटना के घटने का अंदेशा जाहिर किया है। उन्होंने इस युवक पर कठोर कार्रवाई अमल में लाने की मांग की है। इस बारे में थाना प्रभारी जोगिंद्रनगर संजीव कुमार ने बताया कि मामला ध्यान में है तथा छानबीन की जा रही है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।