जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत डकबगड़ा के पास मंगलवार देर रात 12 बजे के करीब एक आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे पांच युवक घायल हो गए. यह हादसा उस समय पेश आया जब जिला कांगड़ा के फतेहपुर तहसील निवासी पाँचों युवक चौहार घाटी के प्रसिद्ध स्थल बरोट से नए वर्ष का जश्न मनाकर वापिस अपने घर लौट रहे थे. जैसे ही उनकी गाड़ी डकबगड़ा के पास पहुंची एक मोड़ पर चालक ने गाड़ी से अपना नियंत्रण खो दिया जिससे कार खाई में जा गिरी और कार में सवार पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दो युवकों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें राजेन्द्र प्रसाद कालेज टांडा रेफर किया गया है. युवकों को सिर व शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोटें पहुंची है.
मंगलवार को हुआ हादसा
यह हादसा मंगलवार देर रात करीब 12 बजे के आसपास मंडी-पठानकोट हाइवे में डकबगड़ा के पास हुआ. पाँचों युवक आल्टो कार में अपने घर लौट रहे थे कि यह हादसा पेश आया. अचानक ही एक मोड़ पर चालक कार से अपना नियंत्रण खो बैठा और कार सीधी बिजली के पोल से टकरा कर खाई में गिर गई. गनीमत रही कि हाई वोल्टेज की तारें कार के संपर्क में नहीं आई वरना कोई भी अनहोनी हो सकती थी.
मौके पर पहुंची घट्टा पुलिस
दुर्घटना की सूचना मिलते ही घट्टा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला. जोगिदरनगर अस्पताल में घायलों को प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई लेकिन दो गंभीर रूप से घायलों को टांडा अस्पताल रेफर कर दिया गया.
लापरवाही आई सामने
थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कार चालक के खिलाफ लापरवाही से कार चलाने का मामला दर्ज़ कर लिया गया है. घट्टा पुलिस चौकी के मुख्य आरक्षी चमन लाल ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
ये हैं घायल
राहुल भारद्वाज पुत्र अश्वनी,अभिषेक पुत्र श्याम,मनीष कुमार पुत्र बलविन्द्र सिंह,रोबिन पुत्र रविन्द्र सिंह,आरुष कटोच पुत्र राम कुमार निवासी रैहन तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा के रहने वाले हैं और सभी की उम्र 22 वर्ष के लगभग है.