रामबन में सेना का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने से 3 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में बड़ा हादसा पेश आया है। यहां जिले के बैटरी चश्मा के पास सेना का एक ट्रक अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।

हादसे में तीन जवान शहीद हो गए हैं। शहीद जवानों की पहचान अमित कुमार, सुजीत कुमार और मन बहादुर के तौर पर हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि हादसा नेशनल हाईवे-44 पर बैटरी चश्मा के पास सुबह 11:30 बजे हुआ था। सेना का यह ट्रक जम्मू से श्रीनगर जा रहे एक काफिले का हिस्सा था।

इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया। हादसे के तुरंत बाद, एसडीआरएफ, पुलिस, सेना और स्थानीय स्वयंसेवकों ने मिलकर बचाव अभियान चलाया गया।

अधिकारियों की मानें तो हादसा इतना दर्दनाक है कि वाहन दुर्घटना के बाद लोहे के ढेर में तब्दील हो गया। शुरुआती जांच में पता चला है कि वाहन का संतुलन बिगड़ने की वजह से वह गहरी खाई में गिर गया।