कुमार साहिल और रमेश ठाकुर के तरानों में झूमा जोगिन्दरनगर

जोगिन्दरनगर : राज्य स्तरीय मेला जोगिन्दरनगर की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में कुमार साहिल ने जहां हिंदी, पंजाबी और पहाड़ी गानों का तड़का लगाया। वहीँ कुल्लू के प्रसिद्व कलाकार रमेश ठाकुर ने अपनी पहाड़ी नाटियों से युवा वर्ग को झुमाया।

पहाड़ी नाटी की एक झलक
  1. इस संध्या में हिमाचली जोड़ी के नाम से मशहूर अर्जुन गोपाल तथा रंजना रघुवंशी ने पहाड़ी टप्पे गाकर लोगों का भरपूर मनोंरजन किया।
  2. इस संध्या में माऊंट मार्या पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के नृत्य ने भी खूब धूम मचाई।
  3. संध्या का आगाज शहनाई वादन से हुआ। संध्या के स्टार कलाकार कुमार साहिल ने अपना बना ले पिया, वे हानिया, नू मान मेरी जान, कजरा मुहब्बत वाला, तेरे हवाले, की बनू दुनिया दा, दिल लै गई कुड़ी गुजरात दी, कैसे हुआ, ठेकेदारनिए,पानी री टांकी, सुन ललारिया वे तथा मै जट यमला पगला दीवाना आदि गीत गाकर लोगों का मनोरंजन किया।
  4. इससे पूर्व कुल्लवी कलाकार रमेश ठाकुर ने सैंज म्हारा होटल, बांकी पड़ोसन, बांकी पोटू आलिए, लाल लाल सेऊए रा दाना तथा मीठा बड़ा लगदा आदि नाटियां गाकर युवा वर्ग को झुमाया।
  5. हिमाचली जोड़ी द्वारा गाए हिमाचली टप्पों का भी भरपूर दाद मिली।
  6. इस संध्या में बब्बी मान, सोनम, मोहित गर्ग, मनोहर ठाकुर, रवि कुमार, सुभाष राणा, मनसा पंडित, मेहर सिंह, अनीश शर्मा, सोनम, वीना, दुर्गा दास, विनोद कुमारी, आयुष मांगिया, अजय डांस अकादमी, प्रफुल्ल कुमार, रेणू शिमला, निमय कुमार, हनी, अंशुल धीमान, अजय धीरा, रूद्राक्षा, हरदेव हरि, दीपक पालमपुर, पायल, सोनाली, कमलेश कुमारी, पंखुड़ी शिल्पा तथा हरि सिंह ने अपने गीतों से तथा आईफलैक्स स्कूल, सिमरन तथा सोनाक्षी ने नृत्य कर लोगों का मनोरंजन किया।
  7. इस संध्या में डीआईजी पुलिस मंडी जी शिवा कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की तथा द्वीप प्रज्जवल्लित कर संध्या का विधिवत शुभारंभ किया। मेला समिति द्वारा उन्हे सम्मानित किया गया।

आज के कलाकार

राज्य स्तरीय मेला जोगिन्दरनगर की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में इंडियन आयडल फेम अनुज कुमार सहित ममता भारद्वाज स्टार कलाकार के तौर पर परफार्म करेंगे। इसके अतिरिक्त स्थानीय , जिला तथा प्रदेश के कलाकार भी अपने कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।