मोमबत्ती की आग ने मचाया तांडव, 100 से ज्यादा लोग हुए बेघर!!!

मंडी: मंडी शहर में देर रात 10 बजे अचानक आग लगने से पंचवक्त्र मंदिर के पास प्रवासियों की 50 झुग्गियां राख हो गईं। इस दौरान लगभग 100 छोटे बच्चों व औरतों को आसपास के लोगों ने शोर मचाकर मुश्किल से जगाया और बाहर निकाला। 3 वाहन भी आग की चपेट में आ गए और 2 मकानों के पास तक आग पहुंच गई। आग लगने के समय झुग्गियों में रहने वाले ज्यादातर पुरुष शिवरात्रि मेले की संध्या देखने गए थे। सूचना मिलते ही सदर थाने से हैड कांस्टेबल राजीव पठानिया और उनके साथी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों व देवलुओं की मदद से लोगों को बाहर निकला।

जलती मोमबत्ती गिरने से लगी आग

करीब आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड का वाहन मौके पर पहुंचा लेकिन तब तक सब राख हो चुका था। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन मौके पर कुछ औरतों ने बताया कि एक जगह जलती मोमबत्ती गिरने से आग लगी। डी.सी. संदीप कदम और सांसद रामस्वरूप शर्मा भी मौके पर पहुंचे और बचाव एवं राहत कार्य का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि आग खाना राम की झुग्गी से भड़की। प्रवासियों के प्रधान राजू राम ने बताया कि राजस्थान, पंजाब, हरियाणा व गुजरात के करीब 300 प्रवासी यहां रहते हैं और सफाई करने व कबाड़ बीनने का काम करते हैं।

स्रोत : पंजाब केसरी

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।