ब्यास नदी में मिला लापता मनोहर का शव!!

जोगिन्द्रनगर: द्रुब्बल पंचायत में भेड़-बकरियां चराते समय लापता हुए युवक का शव तीसरे दिन ब्यास नदी में मिला। सुंदरनगर से आई दस सदस्यीय गोताखोरों की टीम ने बुधवार दोपहर करीब दो बजे थाना गांव के कुन का तर में चरवाहे मनोहर का शव बरामद किया। पांच घंटे तक चले सर्च अभियान में स्थानीय पुलिस व दमकल विभाग के जवानों सहित लोग भी जुटे रहे। नायब तहसीलदार कृष्ण चंद यादव भी मौके पर रहे।

सोमवार सुबह करीब दस बजे द्रुब्बल के थाना गांव का मनोहर लाल पुत्र किशन भेड़-बकरियां चराने घर से निकला था। वापस घर न लौटने पर परिजनों ने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस व प्रशासन के पास दर्ज करवाई थी। दो दिन में युवक की तलाश में दमकल विभाग व पुलिस के जवानों को सफलता न मिलने पर सुंदरनगर से गोताखोरों की टीम को बुलाया गया था।

बुधवार को पांच घंटे तक चले सर्च अभियान के बाद चरवाहे का शव ब्यास नदी से बरामद किया गया। मनोहर ¨सह के पिता सेना से सेवानिवृत्त हैं। मनोहर की पत्नी व दो बच्चे हैं। हादसे पर सांसद रामस्वरूप शर्मा, विधायक गुलाब ¨सह ठाकुर, मंडलाध्यक्ष दिलीप सिंह राणा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जीवन ठाकुर, राकेश चौहान व जिला भाजपा महामंत्री पंकज जम्वाल ने परिजनों को हरसंभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है।

एसडीएम राहुल चौहान ने दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता मृतक के परिजनों को दी है। बस्सी चौकी प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में लापता चरवाहे की मौत पानी में डूबने से बताई जा रही है।

स्रोत : जागरण