जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत बल्ह पंचायत के बक्सैहड़ा गाँव में वीरवार दोपहर को एक जंगली बिल्ली प्रजाति का एक जीव अचानक से बकरियों के झुण्ड में घुस आया तो गाँव में कुछ देर के लिए डर का माहौल रहा . स्थानीय पंचायत सदस्य ने इसे तेंदुए का शावक समझ कर तुरंत वन विभाग जोगिन्दरनगर को इस बारे सूचना दी. वन विभाग के कर्मचारियों ने इसे पकड़ अपने कब्जे में ले लिया.
दोपहर बाद की है घटना
स्थानीय पंचायत सदस्य ने jogindernagar.com से बातचीत के दौरान बताया कि जब गाँव की एक महिला जब अपनी बकरियां चरा रही थी तो यह प्राणी उनकी बकरियों के झुण्ड में घुस आया. यह देखते ही लोग इकट्ठा हो गए तथा लोगों के डर से यह शावक एक पत्थर के नीचे छुप गया.
डर का बना रहा माहौल
स्थानीय पंचायत सदस्य ने इसे तेंदुए का शावक समझा व पास के घरों में बच्चों के लिए खतरा भांपते हुए तुरंत ही वन विभाग को सूचित किया. वन विभाग की टीम इसे पकड़ कर अपने साथ ले गई है. वन विभाग के कर्मचारियों के अनुसार जंगली बिल्ली की प्रजाति सी दिखने वाले इस जीव को गोपालपुर चिड़ियाघर भेज दिया जाएगा.