जोगिन्दरनगर और आसपास की पहाड़ियों में हुआ हिमपात

जोगिन्दरनगर : लम्बे इंतज़ार के बाद जोगिन्दरनगर  और आसपास की पहाड़ियों में शुक्रवार रात बर्फ़बारी हुई जिससे तापमान में गिरावट आई है. बीड़-बिलिंग, झटिगरी, बरोट व घोघरधार आदि पहाड़ियों में भी बर्फबारी हुई है. बर्फ़बारी के साथ हल्की बारिश भी हुई है जोकि गेहूं,जौ,आलू मटर व गोभी की फसल के लिए लाभदायक मानी जा रही है. समूचे जोगिन्दरनगर क्षेत्र में शीतलहर ज़ारी है.

साथ लगती पहाड़ियां हुईं सफेद

जोगिन्दरनगर की पहाड़ियों के अलावा बीड़-बिलिंग, झटिगरी, बरोट व घोघरधार आदि पहाड़ियों में भी बर्फबारी हुई है. बर्फ़बारी के साथ हल्की बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल गए हैं.

गेहूं के लिए है वरदान

पानी की कमी से जूझ रही गेहूं की फसल के लिए यह बारिश वरदान से कम नहीं है. गेहूं के अलावा जौ,मटर,आलू,गोभी आदि फसलों के लिए भी यह बारिश लाभदायक है.

क्षेत्र में बढ़ी शीतलहर

बारिश और बर्फबारी से जोगिन्दरनगर क्षेत्र में शीतलहर है तथा तापमान में भी गिरावट दर्ज़ की गई है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 6 जनवरी से फिर बारिश और बर्फ़बारी की सम्भावना जताई गई है.