हिमाचल प्रदेश में 6 जून तक खराब रहेगा मौसम

हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम के करवट बदलने के आसार हैं। इससे कई जिलों में बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कई भागों में चार से छह जून तक बारिश का पूर्वानुमान है।

जोगिन्दरनगर क्षेत्र में बारिश के साथ मौसम आज

सात जून को भी मध्य व उच्च पर्वतीय एक-दो स्थानों पर बारिश हो सकती है। आठ व नौ जून को मौसम साफ रहने की संभावना है। विभाग के पूर्वानुमान के बीच किन्नौर की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई है।

वहीं, कांगड़ा जिला के बैजनाथ व अन्य कई भागों में बारिश हुई है। राजधानी शिमला सहित आसपास भागों में हल्के बादल छाए हुए हैं। उधर, राज्य के मैदानी व कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तापमान खूब चढ़ा हुआ है।

सोमवार को भी इन क्षेत्रों में लू चलने का यलो अलर्ट जारी हुआ है। हालांकि शाम करीब छह बजे शिमला सहित कई जिलों में बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। इससे जहां किसानों की सब्जियों को नई जान मिली है, वहीं सेब की फसल के लिए भी इस समय बारिश की काफी जरूरत थी।

न्यूनतम तापमान

शिमला 19.4, सुंदरनगर 19.1, भुंतर 15.0, कल्पा 10.4, धर्मशाला 22.2, ऊना 23.6, नाहन 24.1, केलांग 5.9, पालमपुर 20.0, सोलन 19.3, मनाली 12.6, कांगड़ा 21.5, मंडी 19.6, बिलासपुर 21.1, हमीरपुर 19.9, चंबा 18.7,

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।