जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत सोमवार को दोपहर बाद 3 बजे बारिश शुरू होने से मौसम सुहावना हो गया है। पिछले दिनों से क्षेत्र में पड़ रही प्रचंड गर्मी के कारण तापमान में वृद्धि हो गई थी। अब बारिश होने के कारण क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है। बारिश का क्रम सोमवार शाम को भी रुक -रुक कर ज़ारी है।
बुझ गई जंगल की आग
प्रचंड गर्मी के कारण क्षेत्र में विभिन्न जगह जंगल में आग लगी हुई थी जिसे वन रक्षकों और स्थानीय गाँववासियों के सहयोग से बुझाया जा रहा था लेकिन आग की चिंगारी फिर से जंगल में भड़क उठती। लेकिन सोमवार को ज़ारी बारिश के कारण जंगल की आग बुझ गई है जिससे वनस्पति और प्राणियों के लिए राहत भरी खबर है।
आग से हुआ लाखों का नुक्सान
क्षेत्र के तहत जंगल में आग लगने से लाखों का नुक्सान हुआ है जिससे वनस्पति के साथ वन्य प्राणी भी इसकी भेंट चढ़ गए हैं जिसमें कई पक्षी, जंगली मुर्गे, तोते और हिरण भी शामिल हैं।
दुखद पहलु
जंगल की आग में वन्य प्राणियों के जलने के कई फोटो सोशल मिडिया में शेयर किए जा रहे हैं जिन्हें हम शेयर नहीं कर सकते। यह दुखद पहलु है कि वन्य प्राणी भी आग की भेंट चढ़ गए।
फसलों के लिए रामबाण
यह बारिश मक्की,चरी,बाजरा,मिर्च,भिन्डी सहित कई अन्य फसलों के लिए लाभदायक है। ये सभी फसलें प्रचंड गर्मी के चलते सूखने की कगार पर थी। अब जाकर बारिश होने से इन फसलों में जान आई है।
हुई ओलावृष्टि
सोमवार दोपहर 3 बजे के करीब बारिश के साथ -साथ टिकरू क्षेत्र में हल्की ओलावृष्टि भी हुई। बारिश के कारण मौसम कूल -कूल हो गया है।
छाए हैं घने बादल
सोमवार शाम को भी घने बादल छाए हुए हैं तथा रुक रुक कर अभी भी बारिश हो रही है। कुल मिलाकर यह बारिश किसानों और बागवानों के लिए राहत की बारिश है।