18 से 27 जनवरी तक इस प्रकार रहेगा विधायक प्रकाश राणा का टूर प्रोग्राम

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर विधानसभा हल्के के विधायक प्रकाश राणा के आगामी 18 जनवरी से 27 जनवरी तक का टूर प्रोग्राम जारी हुआ है जिसके तहत विधायक विधानसभा हल्के के विभिन्न स्कूलों के वार्षिकोत्सव में शिरकत करेंगे वहीँ विधायक ग्राम पंचायतों के शेष रहे टूर अभियान कार्यक्रम के तहत विभिन्न ग्राम पंचायतों में लोगों की समस्याओं को भी सुनेंगे. 18 जनवरी को विधायक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़पट्ट में वार्षिकोत्सव में शिरकत करेंगे. 20 जनवरी को 11 बजे रोपड़ी कलैहड़ू पंचायत और 1:30 बजे गंगोटी पंचायत में लोगों की समस्याओं को सुनेंगे.

21 को होंगे पपलोटू स्कूल

विधायक प्रकाश राणा 21 जनवरी को सुबह 10 बजे राजकीय उच्च पाठशाला पपलोटू स्कूल में वार्षिकोत्सव में शिरकत करेंगे. दोपहर बाद 1:30 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंजालग में वार्षिकोत्सव में शिरकत करेंगे.

22 को होंगे खुद्दर स्कूल

22 जनवरी को विधायक प्रकाश राणा सुबह 10 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खुद्दर के वार्षिकोत्सव में शिरकत करेंगे. दोपहर बाद 2 बजे विधायक ग्राम पंचायत धार में लोगों की समस्याओं को सुनेंगे.

23 को होंगे लडभड़ोल स्कूल

विधायक प्रकाश राणा 23 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभड़ोल में वार्षिकोत्सव में भाग लेंगे.

24 को होंगे मसोली पंचायत में

विधायक प्रकाश राणा 24 जनवरी को सुबह 11 बजे मसोली पंचायतघर  में लोगों की समस्याओं को सुनेंगे. ग्राम पंचायत कस में दोपहर बाद 1:30 बजे लोगों की समस्याओं को सुनेंगे.

26 को होंगे गोलवां स्कूल

विधायक प्रकाश राणा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोलवां में वार्षिकोत्सव शिरकत करेंगे उसके बाद ग्राम पंचायत गोलवां में लोगों की समस्याओं को सुनेंगे.

27 को होंगे भड़याड़ा,चौंतड़ा और मेण भरोला पंचायत में

विधायक प्रकाश राणा 27 जनवरी को सुबह 10:30 बजे भड़याड़ा,दोपहर बाद 1 बजे चौंतड़ा और शाम 3:30 बजे मेण भरोला पंचायत में लोगों की समस्याओं को सुनेंगे. 28 जनवरी से 8 फरवरी तक विधायक प्रकाश  राणा इस्टीमेट कमेटी के स्टडी टूर प्रोग्राम में रहेंगे.