कड़ी मेहनत और धैर्य से मेहनत करें विद्यार्थी : अमित मेहरा

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत हिमाचल शिक्षा समिति द्वारा संचालित बिष्ट राम सुख सरस्वती उच्च विद्या  मंदिर भराड़ू में शनिवार को वार्षिकोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमंडलाधिकारी अमित मेहरा ने की. मुख्य अतिथि ने कहा कि छात्र किसी भी लक्ष्य को दृढ संकल्प और मेहनत के साथ प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंनें विद्यार्थियों से नशे से दूर रहने का आह्वान किया.

दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ शुभारम्भ

मुख्य अतिथि अमित मेहरा ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. जोगिन्विदरनगर संकुल के अधिकृत सदस्य कांशी राम ने मुख्य अतिथि को टोपी भेंट की वहीँ विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन लाल ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.

प्रधानाचार्य ने पढ़ी वार्षिक रिपोर्ट

विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन लाल ने विद्यालय की गतिविधियों बारे विस्तृत वार्षिक रिपोर्ट पेश की. वहीँ हिमाचल शिक्षा समिति मंडी जिला के पूर्व छात्र परिषद के प्रमुख राजमल ने विद्या भारती के लक्ष्य बारे विस्तृत जानकारी दी.

पेश हुआ मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम

स्कूली बच्चों ने भक्ति संगीत पर आधारित मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए और उपस्थित जनसमूह की वाहवाही लूटी. एक से बढ़कर एक कार्यक्रम बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए. मुख्य आकर्षण का केंद्र बच्चों द्वारा पेश शारीरिक प्रदर्शन रहा.

नशे से दूर रहें विद्यार्थी : एसडीएम

मुख्य अतिथि ने बच्चों को कड़ी मेहनत से लक्ष्य प्राप्त करने के बारे प्रेरणा दी.उन्होंनें बताया कि विद्यार्थी नशे से दूर रहें यह एक भयानक बीमारी है जो परिवारों को तबाह कर देती है. उन्होंनें कहा कि अगर दृढ संकल्प हो तो मार्ग की बड़ी से बड़ी बाधाएं दूर हो जाती हैं. मुख्य अतिथि ने कहा कि सरकारी संपत्ति को कभी नुक्सान नहीं पहुँचाना चाहिए. उन्होंनें प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

देखें वीडियो >>

प्रबंधक ने किया धन्यवाद

विद्यालय के प्रबन्धक अर्जुन ने मुख्य अतिथि,अभिभावकगण व समस्त उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धन्यवाद किया.

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ू के प्रधानाचार्य हरि सिंह, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मकरीड़ी के प्रधानाचार्य दलीप सिंह ठाकुर, मौजी राम केन्द्रीय मुख्य शिक्षक भराडू,आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र भराडू के इंचार्ज डाक्टर हरदेव, स्थानीय ग्राम पंचायत की प्रधान सुनीता देवी,ग्राम सुधार सभा आलगा के प्रधान उधो दास,बालकरुपी विद्यालय के प्रधानाचार्य पूर्ण चंद,सुखबाग़ की प्रधानाचार्या सुमन व टिकरू के प्रधानाचार्य रमेश चंद, विद्यालय की प्रबंध समिति,अभिभावक,समस्त स्टाफ के अलावा गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।