टिकरू स्कूल के विद्यार्थियों ने किया एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत स्थित शहीद प्रताप सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू के नौवीं और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने बुधवार को काँगड़ा वैली के विभिन्न स्थानों में एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण किया। इस भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने अध्यापक श्री जगदीश चंद के मार्गदर्शन में काँगड़ा जिला के कई स्थानों के बारे में जानकारी हासिल की।

शहीद स्मारक धर्मशाला के पास सभी बच्चे अपने अध्यापकों के साथ
  • इस दौरान विद्यार्थियों ने शहीद स्मारक धर्मशाला,हिमाचल प्रदेश क्रिकेट मैदान, हिमाचल स्कूली शिक्षा बोर्ड धर्मशाला,पंजाब केसरी कार्यालय आदि का भ्रमण किया.
  • सभी विद्यार्थियों ने परौर नामक स्थान में पंजाब केसरी के प्रिंटिंग ऑफिस में अख़बार कैसे छपता है की जानकारी ली.
  • इसके अलावा विद्यार्थियों ने माँ चामुंडा के दरबार में भजन कीर्तन किया व माँ का आशीर्वाद लिया.
  • इस दौरान विद्यार्थियों ने खूब मौज मस्ती की व खरीददारी भी की.
  • इस अवसर पर टीजीटी जगदीश चंद,टीजीटी अजय कुमार,टीजीटी मेडिकल सुमना कुमारी,टीजीटी नॉन मेडिकल कंचन देवी, पीईटी बहादुर सिंह व एल.ए. संसार चंद भी मौजूद थे.

सभी विद्यार्थियों ने इस दौरान जहाँ कई अनुभव हासिल किए वहीँ खूब मौज मस्ती भी की। सुबह पौने आठ बजे यह यात्रा शुरू हुई और शाम साढ़े साढ़े सात बजे समाप्त हुई।

सभी अध्यापकों व विद्यार्थियों ने इस सफल यात्रा के लिए प्रधानाचार्या श्रीमती कमलेश कुमारी का हार्दिक आभार जताया है।समस्त जानकारी विद्यालय में कार्यरत टीजीटी व मीडिया प्रभारी अजय कुमार ने दी.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।