वैदिक पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ नशीली गतिविधियों के खिलाफ अभियान

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत शानन स्थित वैदिक पब्लिक स्कूल में एक महत्वपूर्ण सेमिनार आयोजित किया गया, जिसमे एसएचओ सकिनी कपूर ने बच्चों को नशीली गतिविधियों के खिलाफ जागरूक किया।

वैदिक पब्लिक स्कूल शानन में विद्यार्थियों को संबोधित करते जोगिन्दरनगर के एसएचओ सकिनी कपूर

इस कार्यक्रम का उदेश्य बच्चों को नशीली दवाओं की लत के खतरों के बारे में शिक्षित करना और नशा मुक्त समाज को बढावा देना था।

आज-कल के युवाओ में नशीली दवाओ और शराब का उपयोग, यातायात दुर्घटनाओं, हिंसा, आत्महत्या, शैक्षणिक विफलता और अन्य उच्च जोखिम वाले व्यवहार पाए जाते हैं।

एसएचओ सकिनी कपूर ने कहा की नशीली गतिविधियॉ हमारे समाज के लिए बहुत बड़ा खतरा है हमें मिल कर इसके खिलाफ लड़ना होगा और साथ ही युवाओं को इसके दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना होगा।

स्कूल के निदेशक महोदय श्री मेघ सिंह ठाकुर जी ने भी बच्चों को नशीले पदार्थों से दूर रहने के प्रति जानकारी दी तथा सभी बच्चों को इसके प्रति जागरूक किया।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।