लाहौल-स्पीति सहित मनाली की ऊंची चोटियों में हिमपात का क्रम शुरू हो गया है। घाटी में बादल छाने से पर्यटन स्थलों में भी हिमपात की उम्मीद बढ़ गई है। मनाली-केलांग मार्ग पर वीरवार सुबह 11 बजे के बाद वाहनों की आवाजाही जारी है।
बुधवार रात को अटल टनल रोहतांग से लेकर सिस्सू तक बर्फ के फाहे गिरे तथा वीरवार सुबह बर्फीली हवाएं चलीं, जिस कारण ट्रैफिक को रोकना पड़ा। मनाली की ओर से सोलंग नाला के आगे वाहन 10 बजे के बाद भेजे गए।
वीरवार सुबह से ही लाहौल सहित मनाली घाटी में बादल छाए रहे। दोपहर बाद रोहतांग सहित हनुमान टिब्बा, मकरवेद व शिकर वेद, इंद्र किला, चंद्रखणी, हामटा धुंधी, भृगु व दशहोर की पहाड़ियों में बर्फ के फाहे गिरे।
रोहतांग के उस पार लेडी ऑफ केलांग, नीलकंठ जोत, जिंगजिंगबार, शिंकुला, बारालाचा, कुंजम सहित सीबी रेंज की चोटियों पर हिमपात हुआ। हालांकि अभी पर्यटन नगरी मनाली में हिमपात नहीं हुआ है लेकिन पहाड़ियों में हिमपात होने से घाटी में ठंड बढ़ गई है।
एसपी लाहौल-स्पीति मयंक चौधरी ने बताया कि बुधवार रात को बर्फ के फाहे गिरने तथा वीरवार सुबह बर्फीली हवाएं चलने के कारण पर्यटकों को 11 बजे के बाद ही लाहौल घाटी में आने की अनुमति दी गई। उन्होंने बताया कि मनाली-केलांग मार्ग पर आवाजाही मौसम पर निर्भर रहेगी।