ऊंची पहाड़ियों में शुरू हुई बर्फबारी के साथ ठंडा हुआ मौसम

जोगिन्दरनगर : प्रदेश में शुक्रवार को मौसम ने मिजाज बदला और लौहाल की घाटियों सहित ऊंची पहाडियों में बर्फ़बारी का दौर शुरू हो गया है. उधर चौहार घाटी में भी शुक्रवार से पहाड़ियों में बर्फ़बारी ज़ारी है. धौलाधार की पहाड़ियों में भी बर्फ़बारी हो रही है कुल मिलाकर मौसम कूल- कूल हो गया है. जोगिन्दरनगर क्षेत्र में शनिवार सुबह हल्की बारिश से तापमान में थोड़ी गिरावट आई है. गेहूं की फसल के लिए क्षेत्र के किसानों को बारिश का बेसब्री से इंतज़ार है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 22 व 23 नवम्बर को मौसम खराब बना रहेगा.

किसान को बारिश का इंतज़ार

जोगिन्दरनगर क्षेत्र में किसानों को बारिश का बेसब्री से इंतज़ार है. गेहूं की फसल के अलावा जौ,आलू,प्याज व गोभी के लिए बारिश का इंतज़ार हो रहा है. जोगिन्दरनगर में आसमान बादलों से घिरा हुआ है.

22 व 23 नवम्बर को खराब रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार आगामी 22 व 23 नवम्बर को मौसम खराब बना रहेगा. मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट ज़ारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि शिमला,सोलन,किन्नौर,लाहौल स्पिति चंबा,कांगड़ा,कुल्लू और मंडी आदि 8 जिलों में भारी बारिश और बर्फ़बारी होगी.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।