तरस्वाण स्कूल के विद्यार्थियों ने निकाली नशे के खिलाफ जागरूकता रैली

जोगिन्दरनगर : प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग के सौजन्य से चलाए जा रहे नशा निवारण अभियान के तहत चौहार घाटी में स्थित राजकीय उच्च पाठशाला तरस्वाण में शनिवार को स्कूली बच्चों ने नशे के खिलाफ रैली निकाल कर लोगों को इससे दूरी बनाए रखने का आह्वान किया. विद्यार्थियों को लोगों को जागरूक करते हुए यह सन्देश भी दिया कि नशा न केवल व्यक्ति बल्कि उसके परिवार के पतन का भी कारण बनता है.

नशा समाज के लिए अभिशाप

तख्ते व बैनर लेकर सड़क पर निकले विद्यार्थियों ने लोगों को सन्देश दिया कि नशा समाज के लिए अभिशाप बनता जा रहा है. इससे न केवल दूरी बनाए रखनी है बल्कि दूसरों को भी इसके खिलाफ जागरूक करना है.

लोगों को दिया सन्देश

नशा निवारण अभियान के तहत स्कूल में भाषण,चित्रकला व नारा लेखन प्रतियोगिता में भी विद्यार्थियों ने नशामुक्त समाज का सन्देश देकर लोगों को इसके दुष्प्रभाव भी बताए.

मुख्यध्यापक ने बताए नशे के दुष्प्रभाव

इस अवसर पर स्कूल के मुख्यध्यापक श्री राजकुमार ने भी नशे के दुष्परिणामों बारे जानकारी दी. इस अवसर पर तरस्वाण स्कूल का समस्त स्टाफ भी मौजूद था. यह जानकारी विद्यालय के स्टाफ सचिव अजय कुमार ने दी.
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।