web-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academyweb-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academyweb-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academyweb-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academyweb-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academy

कल से फिर बारिश और बर्फ़बारी की सम्भावना

हिमाचल के आगामी दो दिन मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग ने 16 फरवरी तक पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई है। वहीं 17 फरवरी को प्रदेश भर में मौसम साफ रहेगा, लेकिन 18 फरवरी को फिर से मौसम खराब रहेगा और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी होने की संभावना रहेगी।

विभाग के अनुसार इस दौरान शिमला, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहुल-स्पीति जिलों में बर्फ गिर सकती है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में मौसम फिर बदल सकता है। हालांकि प्रदेश में किसी भी प्रकार का कोई अलर्ट नहीं है, लेकिन प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी व बारिश के आसार बने हुए हैं। .

सोमवार को भी शिमला सहित कई इलाकों में दिन भर धूप खिली रही, हालांकि देर शाम को मौसम खराब हो गया। लाहुल-स्पीति जिला के मुख्यालय केलांग में न्यूनतम तापमान सबसे कम -9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मनाली में 0.0 डिग्री, सोलन में 1.2 डिग्री, कुफरी में 1.2, शिमला में 4.0 डिग्री,

सुंदरनगर में 2.0 डिग्री, भुंतर में 2.4 डिग्री, धर्मशाला में 8.2 डिग्री, ऊना में 4.5, नाहन में 9.1,पालमपुर में 4.0, मंडी में 4.3, डलहौजी व बिलासपुर में 4.2 और 5.0 , कांगड़ा में 5.9, चंबा में 5.2, हमीरपुर में 4.7, पांवटा साहिब में 6.7 और जुब्बड़हट्टी में 4.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।