शिमला : प्रदेश की राजधानी शिमला सहित प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर 21 फरवरी को भारी बर्फ़बारी होने के आसार हैं. मौसम विभाग की तरफ से इस बारे यलो अलर्ट ज़ारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार अधिक ऊँचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होगी जबकि मध्यम ऊँचाई वाले क्षेत्रों में ओलावृष्टि व भारी बारिश के साथ तेज़ हवाओं के चलने की सम्भावना है. 20 और 21 फरवरी को निचले इलाकों में गर्जना के साथ बारिश और तेज़ हवाओं का दौर चल सकता है. प्रदेश में 23 फरवरी तक मौसम खराब बना रहेगा.
तापमान में दर्ज़ हुई बढ़ोतरी
आज सुबह से धूप खिली रही जिससे तापमान में वृद्धि दर्ज़ की गई है. इन दिनों तापमान में पांच से सात डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज़ की गई है. शाम तक बादल छाने की सम्भावना है तथा मौसम के करवट बदलने से ठंड बढ़ सकती है.

आज बदलेगा मौसम करवट
मौसम वैज्ञानिक बुई लाल का कहना है कि प्रदेश में आज से मौसम करवट बदलेगा तथा 20 और 21 फरवरी को निचले इलाकों में गर्जना के साथ बारिश और तेज़ हवाओं का दौर चल सकता है. प्रदेश में 23 फरवरी तक मौसम खराब बना रहेगा.
तेज़ हवाएं चलेंगी
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. मौसम के करवट बदलने और खराब रहने से तापमान में गिरावट आएगी.






























