जोगिन्दरनगर : हिमाचल में मौसम लोगों को और सताने वाला है. मौसम विभाग शिमला केंद्र के अनुसार पश्चिम विक्षोभ के फिर से सक्रिय होने की आशंका जताई गई है जिससे प्रदेश में बारिश,बर्फबारी के साथ हिमस्खलन की भी चेतावनी जारी की गई है. वहीँ जोगिन्दरनगर और इसके आसपास के क्षेत्रों में भी आसमान में घने बादल छाए हैं तथा कभी भी बरिश और बर्फबारी शुरू हो सकती है. रविवार की सुबह समस्त जोगिन्दरनगर क्षेत्र में शीतलहर है.
13 तक रहेगा मौसम खराब
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 11 जनवरी से 13 जनवरी तक मौसम खराब रहने की आशंका जताई गई है. 13 जनवरी को भी प्रदेश के ऊँचाई वाले जिलों कुल्लू,मंडी लाहौल स्पीति,शिमला और किन्नौर में भारी बर्फबारी और बारिश की सम्भावना जताई गई है वहीँ हिमस्खलन की चेतावनी भी ज़ारी की गई है.
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को करें।