हिमाचल प्रदेश में शनिवार को अधिकांश स्थानों पर भारी हिमपात व बारिश आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 10 जनवरी तक मौसम खराब रहेगा.
11 जनवरी को मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग ने लोगों को चेतावनी दी है कि वे मैदानी और निचले पर्वतीय क्षेत्रों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश और मध्य पर्वतीय व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में अधिकांश स्थानों पर होने वाले हिमपात से बचाव करें।
मौसम विभाग के अनुसार तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से चंबा और कुल्लू जिलों में भारी वर्षा व बर्फबारी की आशंका है और लाहुल-स्पीति में भारी हिमपात होगा। ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर में भारी बारिश की संभावना है। चंबा, कांगड़ा कुल्लू, मंडी शिमला जिलों में भारी बारिश व बर्फबारी की संभावनाएं हैं ।
शनिवार को लाहुल-स्पीति सहित किन्नौर जिला में भारी हिमपात होगा। रविवार को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू जिलों में भारी वर्षा व बर्फबारी, जबकि लाहुल स्पीति और किन्नौर जिलों में भारी हिमपात की आशंका है।