हिमाचल में मौसम बदल गया है। विभाग की भविष्यवाणी इस बार सटीक साबित हुई है। विभाग ने गुरुवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इससे ठीक पहले बुधवार शाम से ही समूचे राज्य में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है।
ऊपरी इलाकों में बादल छाये रहने के बाद मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में पांच डिग्री सेल्सियस तापमान में बदलाव होने की संभावना जताई है।
विभाग के अनुसार 21 फरवरी की सुबह तक खराब मौसम का असर देखने को मिलेगा। मध्यम और उच्च पवर्तीय इलाकों में बर्फबारी की संभावना रहेगी। विभाग ने चार जिलों चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और लाहौल स्पीति में भारी बर्फबारी की संभावना जताई है।
इस अवधि के दौरान कुल्लू के मनाली में भारी बर्फबारी देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने आवश्यक सेवाओं पानी, बिजली, संचार और यातायात में बाधा पडऩे की बात कही है। इससे ऊपरी क्षेत्रों में रोजमर्रा की जरूरत की सप्लाई प्रभावित हो सकती है।
इसके अलावा फिसलन भरी सडकों के कारण वाहन फिसल सकते हैंऔर वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना बनी रहेगी। विभाग ने आगामी दो दिन के लिए आउट डोर गतिविधियों को रोकने की बात कही है।
इस बीच बुधवार को खराब हुए मौसम की वजह से ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी शुरू हो गई है और इसके आगामी 24 घंटे के दौरान बढऩे की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार से राज्य भर में दोबारा से मौसम खुल जाएगा और लोगों को राहत मिलनी शुरू हो जाएगी।
विभाग ने मौसम विभाग के इस अलर्ट के बाद पीडब् ल्यूडी, जलशक्ति और बिजली बोर्ड समेत तमाम विभाग सक्रिय हो गए हैं। विभाग ने मशीनरी को संभावित बर्फबारी क्षेत्रों में भेज दिया है।
साथ ही शिमला, किन्नौर, लाहौल-स्पीति, कुल्लू और चंबा में तैनात कर्मचारियों को सतर्क रहने के आदेश दिए हैं। मौसम विभाग ने 20 फरवरी को शीतलहर चलने और सबसे ठंडा दिन रहने की भी संभावना जताई है।