जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत स्थित अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों की कायाकल्प योजना के मानकों के अनुरूप तैयार करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी मंडी ने सोमवार को जोगिन्दरनगर अस्पताल में सुविधाओं का जायजा लेने के बाद जारी किए हैं।

स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा
सोमवार को नागरिक अस्पताल जोगिन्दरनगर में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने के बाद सामाजिक संस्थाओं के अधिकारियों से बैठक कर अस्पताल प्रशासन को यह दिशा निर्देश जारी करते हुए सीएमओ मंडी डॉ दीपाली शर्मा ने कहा है कि वार्डों में रोगियों के उपचार से जुड़ी स्वास्थ्य सुविधाओं, चिकित्सा उपकरणों पर विशेष ध्यान रखा जाए ताकि दाखिल मरीजों को स्वास्थ्य लाभ हासिल करने के लिए किसी भी प्रकार की दिक्कतें न झेलनी पड़े।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को मिलेंगी सुविधाएँ
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के लिए बीएमओ लडभड़ोल डॉ विजय को आश्वस्त किया है।
शल्य चिकित्सा और गायनी से सम्बंधित आपरेशन होंगे शुरू
उपमंडलीय अस्पताल के नवीनीकरण पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने बजट के नियमानुसार उपलब्ध करवाने पर हामी भरते हुए कहा कि शल्य चिकित्सा और गायनी से संबंधित मरीजों के ऑप्रेशन भी जल्द शुरू होगें।इसके लिए प्रतिनियुक्ति पर एनास्थिजिया विशेषज्ञ चिकित्सक की तैनाती के लिए पत्राचार शुरू हुआ है।
सामाजिक संस्थाओं से की बैठक
सामाजिक संस्थाओं से बैठक के दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष भास्कर गुप्ता ने उपमंडलीय अस्पताल में स्पैशल वार्ड विकसित करने और रोटरी क्लब के सचिव अधिवक्ता रणजीत चौहान, सदस्यों में शामिल रामलाल वालिया, नरपत बरवाल, विनोद राठौर, सुशील पठानिया, मुकेश कुमार ने अल्ट्रासाउंड जैसी सेवाओं को जल्द बहाल करने की मांग रखी।
अशोक सूद ने लाखों के उपकरण दिलाने का दिया भरोसा
अन्नपूर्णा सोसायटी के संचालक अशोक सूद ने मरीजों के उपचार से जुड़े लाखों के उपकरण दिलाने का भरोसा दिलाया। अपनत्व सेवा समिति के अध्यक्ष हरीश बहल, सदस्य रूपेश सैन ने मुख्य चिकित्साधिकारी को अस्पताल में मरीजों से जुड़ी सुविधाओं में सहयोग करने पर हामी भरी।
असुरक्षित भवनों का जल्द हो कायाकल्प
सोमवार को जोगिन्दरनगर अस्पताल की स्वास्थ्य से जुड़ी हर सुविधाओं का जायजा लेने के बाद असुरक्षित भवनों के कायाकल्प की औपचारिकताओं को भी पूरा करने के लिए अस्पताल के कार्यवाहक एसएमओ और कार्यालय अधिकारी को चेताया है।
चिकित्सक दें मरीज हित में सेवायें
गायनी, पुरूष, बाल रोगियों में उपचाराधीन मरीजों को मिल रहे स्वास्थ्य लाभ की जानकारी हासिल की और अस्पताल में तैनात चिकित्सकों को मरीज हित में अधिक से अधिक सेवाएं देने का आहवान किया।
ये भी रहे उपस्थित
सीएमओ की इस बैठक में अस्पताल के कार्यवाहक एसएमओ डॉ अंकित, मेडिशियन विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ तेजेंद्र, रेडियोलॉजिस्ट डॉ नेहा और माईक्रो बायोलॉजिस्ट विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ विकास भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।































