हिमाचल बजट : अब तक आए 700 सवाल

23 फरवरी से शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र के लिए अब तक 700 सवाल पहुंचे हैं। विधायकों ने ये सवाल आनलाइन और आफलाइन माध्यम से पूछे हैं। इस बार कर्मचारियों की न्यू पेंशन स्कीम को लेकर बहुत विधायकों ने सवाल किये हैं। इन्हें क्लब भी किया जा सकता है।

विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने मंगलवार को प्रेस गैलरी कमेटी की बैठक के बाद बताया कि अब तक 490 तारांकित और 206 अतारांकित सवाल विधानसभा को मिले हैंं। इन्हें जवाब के लिए सरकार को भेज दिया गया है।

इनमें सड़कों की डीपीआर, स्कूलों और अस्पतालों के अपगे्रडेशन, रिक्त पदों को भरने के अलावा आपराधिक मामलों और परिवहन सुविधाओं पर सवाल पूछे गये हैं। इसके अलावा नियम 101 के तहत 3 और 130 के तहत 4 सूचनाएं अलग से मिली हैं। अभी तक सरकार से किसी विधेयक की सूचना विधानसभा सचिवालय को नहीं दी गई है। इस बार राज्यपाल अभिभाषण के पहले दिन भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी।

पिछले साल अभिभाषण के दिन विपक्ष ने राज्यपाल का घेराव कर दिया था। 480 पुलिस जवान कैंपस में तैनात होंगे और पहली बार ड्रोन का इस्तेमाल निगरानी के लिए किया जाएगा। इस सत्र में कुल 16 बैठकें होंगी जबकि 3 मार्च तथा 10 मार्च गैर सरकारी कार्य दिवस के लिए निर्धारित किये गये हैं।

4 मार्च को सीएम जयराम ठाकुर बजट पेश करेंगे। परमार ने कहा कि 26 फरवरी तथा 5 मार्च को शनिवार के दिन भी सत्र का आयोजन किया जायेगा। परमार ने कहा कि सत्र के दौरान कोविड के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल की अक्षरश: परिपालना की जायेगी।